संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) में भारत 191 देशों में 132वें पायदान पर खिसक गया है। भारत का 0.6333 का एचडीआई मान देश को मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखता है, जो 2020 की रिपोर्ट में इसके 0.645 के मान से कम है। वर्ष 2020 के मानव विकास सूचकांक में भारत 189 देशों में 131वें स्थान पर था। तब भारत की रैंकिंग दो स्थान नीचे खिसकी थी।
#UNDP #HumanDevelopmentIndex
undp, human development index, India rank human development index, United Nations Development Programme, UNDP, human development index 2021,यूएनडीपी एचडीआई न्यूज, मानव विकास इंडेक्स रैंकिंग, भारत की मानव विकास रैंकिंग, undp ki news, undp human development ranking, undp hdi ranking, india hdi ranking, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़